Saturday, August 8, 2015

छोटे शहर में खोलिए BPO सरकार देगी 50% कैपिटल, मिलेंगी 1.5 लाख नौकरियां

नई दिल्ली. छोटे शहरों में BPO बिजनेस शुरू करने का अच्छा मौका है। कम्युनिकेशन एंड इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय ने इसके लिए इंडिया बीपीओ प्रमोशन स्कीम (IBPS) तैयार कर ली है। इसके तहत सरकार कारोबार के लिए शुरुआती कैपिटल का 50 फीसदी तक सहायता देगी। मंत्रालय ने इसके लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट निकाला है। जिसके लिए कंपनियों से 31 अगस्त तक आवेदन करने को कहा गया है। नई योजना से सरकार को करीब 1,5 लाख नौकरियों के अवसर पैदा होने की उम्मीद है।
27 राज्यों में कारोबार शुरू करने का मौका
कम्युनिकेशन एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय द्वारा तैयार की गई IBPS देश के 27 राज्यों में लागू होंगी। लेकिन यह स्कीम केवल उन्हीं शहरों में लागू की जाएगी, जहां पहले से बीपीओ इंडस्ट्री डेवलप नहीं है। स्कीम के दायरे में नेशनल कैपिटल रीजन, बेंगलुरू, चेन्नई, पुणे, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद शहर नहीं आएंगे। इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत के राज्य स्कीम के दायरे में नहीं होंगे। ऐसा इसलिए है कि पूर्वोत्तर भारत के लिए अलग से बीपीओ स्कीम तैयार की जा चुकी है। इन शहरों के लिए देश के किसी भी शहर में BPO खोलने के लिए आवेदन किया जा सकेगा।
50 फीसदी तक मिलेगा कैपिटल सपोर्ट
स्कीम के तहत BPO कारोबार शुरू करने के लिए सरकार 50 फीसदी तक कैपिटल सपोर्ट करेगी। जो कि प्रति सीट अधिकतम एक लाख रुपए तक मिलेगी। इसके लिए स्कीम में करीब 18 कैटेगरी बनाई गई हैं। जिन पर वनटाइम इनवेस्टमेंट के लिए 50 फीसदी तक कैपिटल सपोर्ट सरकार देगी।
1.5 लाख नौकरियों के अवसर
मंत्रालय का आकलन है कि देश के 27 राज्यों में करीब 48,300 सीट के अवसर पैदा होंगे। इसके जरिए तीन शिफ्ट के आधार पर करीब 1.5 लाख नौकरियों के अवसर उत्पन्न होंगे। सरकार इस स्कीम के के तहत 12 वीं पंचवर्षीय योजना के तहत कैपिटल सपोर्ट देगी। जो कंपनियां स्कीम का लाभ लेना चाहती हैं, वह 31 मार्च 2017 तक स्कीम से जुड़ सकेंगी।

कौन कर सकेगा आवेदन
स्कीम के लिए कंपनी एक्ट-1956 या नए कंपनी कानून 2013 के तहत रजिस्टर्ड कंपनियां आवेदन की पात्र होंगी। इसके अलावा कंपनी का पिछले तीन साल में कम से कम प्रति वर्ष 5 करोड़ रुपए का टर्नओवर करना जरूरी होगा। साथ ही कोई व्यक्ति किसी ऐसी कंपनी के साथ कन्शोर्शियम बनाकर भी आवेदन कर सकेगा। जो कि 5 करोड़ टर्नओवर की शर्त पूरी करती है। हालांकि कन्शोर्शियम में उस कंपनी को कम से अगले तीन साल के लिए 26 फीसदी हिस्सेदारी रखनी अनिवार्य होगी।
31 अगस्त तक आवेदन करने का मौका
जो भी कंपनी या व्यक्ति BPO खोलने के लिए आवेदन करना चाहता है, वह 31 अगस्त 2015 तक डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी विभाग के पास आवेदन कर सकता है। आवेदन के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- http://deity.gov.in/sites/upload_files/dit/files/EOI_IBPS_list.pdf

No comments:

Post a Comment